कोविड-19 : कोरोना सेकंड वेव की दस्तक, पहली बार इस शहर में लगा कर्फ्यू, बाकियों के लिए खतरे की घंटी
![](https://onlinebharatnews.com/wp-content/uploads/2020/11/Ahmedabad-Curfew.gif)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शहर में रात में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। अगले आदेश तक शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। नया फैसला 20 नवंबर से लागू होगा। बता दें अहमदाबाद में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मिलने वाले मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में इन मामलों को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
गुजरात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सूरत के बाद सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद में ही मिले। यहां 220 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। वहीं सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 224 केस मिले। वहीं, बुधवार को राजकोट में 161, वडोदरा में 142 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि सूरत में दो और पाटन में एक संक्रमित की मौत हुई।
त्योहारी सीजन के दौरान नए मामलों में अचानक इजाफा हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि शहर के अस्पतालों में COVID-19 रोगियों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा महामारी से निपटने के लिए अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में 40 प्रतिशत बेड अभी भी कोरोनोवायरस रोगियों के लिए उपलब्ध हैं। वहीं स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद जिले में बुधवार को 220 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि पांच और मौते हुई है इनको मिलाकर अहमदाबाद में मरने वालों के आंकड़े बढ़कर 1,949 हो चुके हैं। वहीं 221 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 40,753 हो गई।
वहीं अगर पूरे राज्य की बात करें तो गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई। वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक प्रेस रिलीज में जारी किया है। इसमें कहा कि 1274 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,75,362 तक पहुंच गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है और यह 91.50 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार ने कहा कि कोरोना मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन टेस्ट की संख्या में इजाफा किया गया है। प्रदेश में अब तक टेस्ट किए गए सैम्पल्स की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है। वहीं 12,457 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ये सेवाएं रहेगी बंद
- रात में मार्केट बंद रहेंगे
- रेस्तरां और होटल
- बस सेवा
- थिएटर्स
अहमदाबाद सिविल में यह स्थिति थी, जब तालाबंदी के समय कोरोना गुजरात में शीर्ष पर था। जिसे फिर से बनाया गया है। आज, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कुल 723 मरीजों का इलाज कोरोना में किया जा रहा है। 384 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, इससे भी अधिक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि कोरोना के रोगियों को 179 वेंटिलेटर बेड आवंटित किए गए हैं। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है। इसी तरह की स्थिति अन्य अस्पतालों में भी हो रही है। आशंका है कि आगे भी कोरोना के मरीज भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।