पीएम मोदी के नेतृत्व में एक और कीर्तिमान : दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश बना भारत, अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़ा

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना जैसी बड़ी चुनौती से निपटने और देशवासियों की सुरक्षा के लिए रात-दिन लगे हुए हैं। उनकी तत्परता और सगजता से जहां कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका है, वहीं समयानुकूल नीतिगत बदलाव से टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। आज गांवों में भी आसानी से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों को अफवाहों से बचने और टीकाकरण कराने की अपील की है। अब लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी का नतीजा है कि सोमवार यानि 28 जून,2021 की सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की कुल संख्या 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 हो गई। इसके साथ ही दुनियाभर में भारत सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला देश बन गया। अभी तक इस मामले में अमेरिका सबसे आगे था, लेकिन भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।

ग्लोबल वैक्सीन ट्रैकर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज लागई जा चुकी हैं जबकि अमेरिका में 32 करोड़ 33 लाख 27 हजार 328 डोज लगी है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य विकसित देशों के बाद टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और जल्द उनसे आगे निकल गया। इससे पता चलता है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में टीकाकरण की गति भी काफी तेज है। भारत में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी जबकि अमेरिका में पिछले साल 14 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

मोदी है तो मुमकिन है : सबसे तेज, सबसे अधिक

कोरोना टीकाकरण में विश्व में भारत अव्वल

देश      टीकाकरण   टीकाकरण की शुरुआत
भारत 32.36 करोड़ 16 जनवरी, 2021
अमेरिका 32.33 करोड़ 14 दिसंबर, 2020
ब्रिटेन  7.67 करोड़  8 दिसंबर, 2020
जर्मनी  7.14 करोड़ 27 दिसंबर, 2020
फ्रांस  5.24 करोड़ 27 दिसंबर, 2020
इटली  4.96 करोड़ 27 दिसंबर, 2020

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें