कोविड-19 : देश में कोरोना वायरस से एक दिन में दर्ज हुई 2003 मौतें, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंची
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने देश में कहर मचा रखा है। पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं, जोकि अब तक सबसे अधिक हैं। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बुधवार को साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गई। हालांकि, आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली ने पिछले 24 घंटे में पुराने आंकड़े को अपडेट किया है यानी जो मौतें पहले हो गई थीं लेकिन दर्ज नहीं हुई थीं । जैसे दिल्ली में कल 93 मौतें हुईं, लेकिन रजिस्टर्ड 437 हुईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से एक दिन में 2003 जानें गई हैं, जबकि 10,974 नए मामले सामने आए हैं। मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,54,065 हो गई। इसमें से 1,55,227 सक्रिय मरीज हैं और 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र को प्रभावित किया है। राज्य में 1,13,445 कुल मामलों की संख्या पहुंच चुकी है, जबकि 50057 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 57851 लोग ठीक हो चुके हैं और 5537 लोगों की जान गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 44,688 हो चुका है, जिसमें से 26351 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा 16,500 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1837 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में भी कोरोना ने काफी कहर बरपाया है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 48019 पहुंच चुकी है। इसमें से 20709 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 26782 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 528 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 14091 हो गई है, जिसमें 5064 सक्रिय और 8610 ठीक हो चुके मरीज शामिल हैं। राज्य में अभी तक 417 लोगों ने जान गंवाई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी इतनी जनसंख्या होने के बावजूद, कोरोना वैसा विनाशकारी प्रभाव नहीं दिखा पाया, जो उसने दूसरे देशों में दिखाया है। दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथबैठक में कहा कि हमारी लड़ाई प्रभावी रही है।