प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से कहा, कोविड-19 से उपजे आर्थिक प्रभाव कम करने के लिये युद्धस्तर पर योजना तैयार करें
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश को किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिये केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वह अपने-अपने मंत्रालयों की योजना युद्धस्तर पर तैयार करें। इसके साथ ही, उन्होंने इस संकट को ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने और अन्य देशों पर निर्भरता को कम करने का अवसर करार दिया।
PM मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर मंत्री को अपने मंत्रालय के 10 प्रमुख फैसले और प्राथमिकता वाले 10 क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिये देशव्यापी बंदी के बीच यह बैठक वीडियो लिंक के जरिये हुई।
Had a fruitful interaction with the Council of Ministers today on the COVID-19 situation. Ministerial colleagues shared insightful ground-level feedback on ways to tackle Coronavirus. https://t.co/DZMBImxnPp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “मंत्रियों को कारोबार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और कोविड-19 के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर तैयार रहना चाहिए। यह संकट मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने और दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने का भी मौका है।”
किसानों और फसलों के बारे में चर्चा करते हुए मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं की तर्ज पर किसानों को मंडी से जोड़ने के लिये ‘ट्रक एग्रीगेटर्स जैसे नवोन्मेष तरीकों की संभावनाएं तलाशें। उन्होंने एक बार फिर जोर दिया कि बंद के उपाय और सामाजिक दूरी के नियम साथ-साथ चलने चाहिए।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़प्रतिज्ञ और सतर्क रहने के विशेष महत्व को रेखांकित किया
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 6, 2020
विवरण : https://t.co/gyfPKTUcaA pic.twitter.com/YrPlJvrOKP
PM मोदी ने कहा कि मंत्रियों को राज्य और जिलों के अधिकारियों से संपर्क में रहना चाहिए और सामने आने वाले समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिये जिला-स्तर पर योजना तैयार करनी चाहिए। मंत्रियों ने इस महामारी से निपटने के लिये किए गए उपायों पर मिली प्रतिक्रियाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। यह देश के इतिहास में संभवत: पहला मौका है जब मंत्रिपरिषद या मंत्रिमंडल की बैठक आभासी तरीके से हुई।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत की#COVID19 के खिलाफ लड़ाई में सब को प्रेरित, दृढ़संकल्प और सतर्क रहने का दिया संदेश #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/WWFjhVJPMG
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 6, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने जो प्रयास किए हैं वो दुनिया के लिए उदाहरण हैं। बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे अपील की कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद से जुड़े जो निर्देश दिए हैं वो उनका पालन करें। उन्होंने रविवार रात देश भर में मौजूदा संकट के खिलाफ एकजुटता प्रकट कर दीए जलाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘कल रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं।’