तब्लीगी जमात के सदस्यों से संपर्क में आए करीब 9000 लोग, सभी को क्वॉरन्टीन में भेजा गया : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 9000 लोगों को अब तक पृथक रखा गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
राज्यों/यूटी के सहयोग से @HMOIndia द्वारा करीब 9000 लोगों की पहचान की गई है जो तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके प्राथमिक संपर्क में आए हैं
इनमें से करीब 1306 लोग विदेशी हैं बांकि भारतीय हैं, #IndiaFightsCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/GNv1QjNGJo
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 2, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के ऐसे करीब 2000 सदस्यों में से 1804 को पृथक (क्वारंटीन) केंद्रों में भेज दिया गया है जबकि लक्षण वाले 334 सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राज्यों/यूटी के सहयोग से @HMOIndia द्वारा करीब 9000 लोगों की पहचान की गई है जो तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके प्राथमिक संपर्क में आए हैं
इनमें से करीब 1306 लोग विदेशी हैं बांकि भारतीय हैं, #IndiaFightsCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/GNv1QjNGJo
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 2, 2020
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में तब्लीगी जमात के सदस्यों की पहचान के लिए राज्यों के साथ गृह मंत्रालय के ‘‘पुरजोर प्रयासों’’ के कारण यह संभव हो सका।
कल से 328 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं, 12 लोगों की मृत्यु हुई है और अब तक 151 लोग ठीक हो चुके हैं : @MoHFW_INDIA
#COVID19Pandemic #COVID2019 pic.twitter.com/AqdlYQUBE3— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 2, 2020