ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #VaccineZehad, एएनएम निहा खान पर लोगों ने निकाला गुस्सा

न्यूज़ डेस्क। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है, कोई स्वास्थ्य कर्मी लोगों के जीवन के खिलवाड़ कैसे कर सकती है, जैसा अलीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में तैनात एएनएन निहा खान ने किया है। निहा खान की ड्यूटी कोरोना वैक्सीनेशन में लगी थी। लेकिन निहा खान ने लोगों को वैक्सीन का इन्जेक्शन लगाने का सिर्फ नाटक किया, मतलब वो वैक्सीन लगवाने आए लोगों को सिर्फ सुई चुभोने का नाटक करती थी, लेकिन वैक्सीन की डोज नहीं देती थी। 24 मई को इसका खुलासा तब हुआ, जब अस्पताल की डस्टबिन वैक्सीन की डोज से भरी हुईं 29 सिरिंज मिली। इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए एएनएम निहा खान को बर्खास्त कर दिया है।

लेकिन अब यह मामले सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा है। ट्वीटर पर #VaccineZehad टॉप ट्रेंड कर रहा है और लोग अपना गुस्सा दोषी एएनएम के खिलाफ निकाल रहे हैं।

https://twitter.com/harishrajguru19/status/1399976433385054210?s=20

https://twitter.com/HarshidDesai1/status/1399982373194788866?s=20

https://twitter.com/SanataniSherni_/status/1399981851054206978?s=20

https://twitter.com/savaj1980/status/1399975200561635328?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें