400 करोड़ की लागत से 6 भाषाओं में आ रही ‘आदिपुरुष’, जानिए इसकी खास बातें…, ‘बाहुबली’ फेम प्रभास दिखेंगे नए अवतार में

हैदराबाद। पिछले कई महीनों से ‘बाहुबली’ जैसा ही क्रेज ​सिने प्रेमियों के बीच जिस फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वह है ओम राउत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’। खास यह है कि ​इस फिल्म में अभिनेता के रूप में ‘बाहुबली’ फेम प्रभास को नए अवतार में देखने को लोग बेताब हैं। वहीं, खलनायक के रूप में सैफ अली खान को चुना गया है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में ओम राउत पहले ही यह बता चुके हैं कि यह ‘भगवान राम’ की कहानी पर आधारित है। ऐसे में यह समझ पाना बेहद सहज है कि ‘राम’ की कहानी में विलेन का किरदार ‘रावण’ का ही होगा। यानी फिल्म में ‘रावण’ के किरदार के लिए सैफ अली खान का चुनाव किया गया है।

प्रभास को नए अवतार में देखने को उत्सुक है देश

जहां तक प्रभास की बात है तो उनकी विलक्षण अभिनय प्रतिभा का तो पूरा देश ही कायल है। ऐसे में भगवान राम के किरदार में उन्हें देखना सिने प्रेमियों, खासकर प्रभास के प्रशंसकों के लिए एक अलग और नया अनुभव होगा। भगवान राम के किरदार में जान फूंकने के लिए प्रभास इन दिनों काफी मेहनत भी कर रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक ओम राउत के मुताबिक प्रभास इन दिनों अपने नए रोल के लिए लगातार ट्रेनिंग ले रहे हैं। प्रभास को राम का किरदार निभाने के लिए अग्रेसिव भी होना पड़ेगा और खुद को शांत भी दिखाना होगा। इसके लिए एक्टर अपने ऊपर काम कर रहे हैं। राउत ने ये भी बताया कि अपने काम में परफेक्शन के लिए ‘बाहुबली’ फेम प्रभास तीरंदाजी भी सीख रहे हैं।

इंस्टा पर शेयर किया था पोस्टर

https://www.instagram.com/p/CEqANpTJeEc/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि 18 अगस्त को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था, ‘सेलिब्रेटिंग द विक्ट्री ऑफ गुड ओवर एविल!!’ (Celebrating the victory of good over evil!) इसके कुछ दिनों बाद 3 सितंबर को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक और पोस्टर पोस्ट किया।

https://www.instagram.com/p/CEAzfr8Jpyp/?utm_source=ig_web_copy_link

इसमें उन्होंने लिखा था, 7000 years ago existed the world’s most intelligent demon! #Adipurush (7000 साल पहले था, ​दुनिया कर सबसे बुद्धिमान राक्षस #आदिपुरुष)।

ओम राउत की पहली ​थ्रीडी फिल्म होगी ‘आदिपुरुष’

अभिनेता प्रभास की निर्देशक ओम राउत के साथ यह पहली फिल्म होगी। इसे 3D में शूट किया जाएगा। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु भाषा में भी बनाई जाएगी। इसके बाद इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया जाएगा। फ्लोर पर यह फिल्म 2021 में जाएगी। वहीं पर्दे पर साल 2022 में देखने को मिलेगी।

सुपर हिट फिल्म ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन कर चुके निर्देशक ओम राउत ने बताया, ‘मैंने पिछले दिनों इस पर रिसर्च की थी और ऐसा करने के लिए लॉकडाउन ने मेरी बहुत मदद की। ‘आदिपुरुष’ को लेकर जैसी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में थी, ‘आदिपुरुष’ वैसी ही बनकर तैयार हुई है। मैंने एक साल पहले ही इसे लिखकर रख लिया था, लेकिन अब हमने इसमें फिर से कई चेंज किए हैं।’

लंबे समय से फिल्म पर चल रहा था काम

गौरतलब है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर इसके निर्देशक ओम राउत कई महीनों से काम करते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने इसके प्रमुख चरित्र के लिए प्रभास से बात की और अनलॉक में जैसे ही हवाई सेवाएं शुरू हुईं, ओम जाकर प्रभास से मिले। प्रभास ने फिल्म को लेकर ओम राउत की तैयारियों पर नजर डाली। कहानी की धारा सुनी और हां कर दी।

‘तान्हाजी’ के सक्सेस के बाद दर्शकों को ‘आदिपुरुष’ से उम्मीदें

राउत ने आगे कहा, ‘’तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ की सुपर सक्सेस के बाद लोग ‘आदिपुरुष’ में भी ऐसे विजुअल्स देखना चाहेंगे। वहीं, इस वक्त प्रभास भारत के सबसे बड़े सुपर स्टार हैं। इसलिए जब हमने उन्हें फिल्म के बारे में बताया तो वे बेहद खुश हुए। उनसे बेहतर हीरो हमें मिल ही नहीं सकता था’।

जबकि फिल्म में खलनायक के किरदार के लिए चुने गए सैफ अली खान इससे पहले राउत की अजय देवगन और काजोल अभिनीत फिल्म ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर्स’ में भी खलनायक का किरदार निभा चुके हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिल्म में सैफ को इस पौराणिक कथा के मुख्य खलनायक की ऐसी भूमिका के लिए लिया गया है, जो दुष्ट, क्रूर और खतरनाक है।

फिल्म को लेकर सैफ ने क्या कहा

हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इस बयान में सैफ अली खान के चरित्र का नाम बताने से शुरू में परहेज किया था, लेकिन अब यह सर्वविदित हो चुका है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भगवान राम की कहानी है और राम की कहानी का मुख्य खलनायक रावण ही था। यानी जल्द ही सैफ को रावण के किरदार में देखा जा सकेगा। सैफ अली खान के फिल्म से जुड़ने के बारे में वह कहते हैं, ‘मैं सैफ अली खान के साथ काम करने को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं और एक महान कलाकार के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए उत्सुक भी हूं।’

फिल्म का हिस्सा बनने पर सैफ अली खान कहते हैं, ‘ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के विचार से ही मैं बहुत रोमांचित हूं। उनका तकनीकी ज्ञान और विशाल दृष्टिकोण उनके सिनेमा को सुंदर बनाता है। तानाजी की कहानी को उन्होंने एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था। अब मैं प्रभास के साथ पर्दे पर भिड़ने को तैयार होने की तैयारी शुरू कर रहा हूं।’

सैफ के चुनाव पर निर्देशक का बयान

वहीं, सैफ अली खान के चुनाव को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत कहते हैं, ‘हमारी गाथा के सबसे शक्तिशाली खलनायक का चरित्र निभाने के लिए हमें एक कमाल के अभिनेता की आवश्यकता थी। इस शक्तिशाली चरित्र को निभाने के लिए हमारे समय के महान कलाकारों में से एक सैफ से बेहतर दूसरा कोई इसके लिए नहीं हो सकता था। व्यक्तिगत रूप से पूछें तो मुझे सैफ के साथ काम करने में आनंद भी बहुत आता है।’

किसको मिलेगा सीता का किरदार?

बेशक भगवान राम की ज़िंदगी पर बन रही इस फिल्म में सीता का किरदार अहम होगा। आदिपुरुष में सीता का रोल किस एक्ट्रेस को मिलेगा इस पर भी बहुत सारे अनुमान लग रहे हैं। खबर यह आई थी कि साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश सीता का रोल निभा सकती हैं मगर इस बात पर भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। ‘बाहुबली’ फेम बहुचर्चित अभिनेता प्रभास की अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सिने प्रेमियों में बेसब्री साफ देखी जा सकती है।

350-400 करोड़ का होगा इस फिल्म का बजट

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास ने ‘बाहुबली’ के जरिए दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि अब लोगों को उनकी अगली फिल्म का बसेब्री से इंतज़ार रहता है। पिछले साल प्रभास की ‘साहो’ रिलीज़ हुई थी, जिसने पर्दे पर अच्छी ख़ासी कमाई की थी, फिल्म का बजट था 350 करोड़, लेकिन फिल्म ने ओवरऑल अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब प्रभास जल्द ही ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आने वाले हैं। चर्चा है कि प्रभास की इस फिल्म का बजट भी बहुत बड़ा होने वाला है।

एक सूत्र ने बताया, ‘ऐसे वक्त में जब लोग अपने प्रोडक्शन और बजट में कटौती कर रहे हैं, ओम राउत और भूषण कुमार (फिल्म के प्रोड्यूसर) कुछ बड़ा करने का ख्वाब देख रहे हैं। यह फिल्म सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी, जो कोविड 19 के बाद थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इसमें जिस तरह के VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो आपने किसी भी भारतीय फिल्म में पहले कभी नहीं देखा होगा। इसलिए इस फिल्म का बजट भी 350-400 करोड़ का होगा’।

कब शुरू होगी फिल्म की ​शूटिंग

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है। फ्लोर पर ये फिल्म 2021 में जाएगी और इसे 2022 में रिलीज करने की योजना अब तक के हिसाब से बन चुकी है। लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि फिल्म में सीता और लक्ष्मण के चरित्र कौन से कलाकार निभाएंगे।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग एक साथ हिंदी और तेलुगु भाषाओं में होगी। थ्री डी में बन रही इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर साल 2022 में कई भाषाओं जैसे- तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी।

  • फिल्म: आदिपुरुष
  • ​कलाकार : प्रभास, सैफ अली खान
  • निर्देशक: ओम राउत
  • निर्माता: भूषण कुमार
  • बजट: 350-400 करोड़
  • शूटिंग शुरू होगी: 2021
  • रिलीज वर्ष: 2022
  • फिल्म : थ्री डी

इन ​भाषाओं में आएगी फिल्म: हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम
कहानी: आदिपुरुष, एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म भगवान श्रीराम और रावण पर आधारित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें