पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने SP कार्यकर्ताओं ने की गुंडई, सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल, हो रही किरकिरी

न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों की दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के तीखे सवालों से अखिलेश बौखला गए और कहने लगे कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे? अखिलेश यादव के संयम खोते ही एसपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान कई पत्रकार जमीन पर भी गिर गए। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने की जरा भी कोशिश नहीं की।

देखिए वीडियो-

इसे लेकर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की काफी किरकिरी हो रही है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि अभी सत्ता से बाहर हैं तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते तो कितना नशा होता।

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1370083478545461249?s=20

https://twitter.com/manishBJPUP/status/1370203827182301185?s=20

https://twitter.com/priyankaMP_BBK/status/1370104786436157444?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें