अमेरिका में साड़ी और धोती पहन कपल ने की जबरदस्त स्कीइंग, देखने वाले हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक जोड़ा स्कीइंग करता दिख रहा है। इसमें खास बात ये है कि ये लोग साड़ी और धोती पहनकर स्कीइंग कर रहे हैं। ये वीडियो अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के वेल्च विलेज का है। वेल्च विलेज को स्कीइंग के शौकीन लोगों की काफी पसंदीदा जगह मानी जाती है।

भारतीय मूल के दिव्या और मधु धोती और साड़ी में बर्फ पर खूब मजे में दौड़ लगा रहे हैं। वेल्‍च गांव में बर्फ के बीच धोती और साड़ी में दिव्‍या और मधु का यह स्कीइंग करने का वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। अमेरिका में रहने वाला ये एनआरआई जोड़ा स्कीइंग के दौरान अपने इस खास लुक के लिए रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। दिव्या ने ये वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके बाद ये खूब वायरल हो रही हैं।

इंस्टाग्राम प वीडियो को शेयर करते हुए दिव्‍या ने लिखा कि कई बार हमें कुछ पागलपन करने की जरूरत होती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दिव्‍या और मधु साड़ी और धोती पहनकर स्‍कीइंग के उपकरण पहन रहे हैं। इसके कुछ सेकंड बाद ही वे बर्फ से भरे पहाड़ पर स्‍कीइंग करते हुए नजर आते हैं। दिव्‍या ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है, वहीं मधु ने ग्रीन शर्ट और धोती पहन रखा है।

https://www.instagram.com/p/CKsUTw-n-FW/?utm_source=ig_web_copy_link

दिव्या के इस वीडियो को शेयर करने के बाद तीन लाख लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है। 18 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। ज्यादातर यूजर इस वीडियो और पहनावे के लिए मधु और दिव्या की तारीफ कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें