बैलगाड़ी पर सवार दूल्‍हे की बारात का देसी स्‍टाइल, याद आया गुजरा जमाना, लोगो ने भी उठाया आनंद

लखनऊ। आज जब हर युवक अपनी बारात भव्‍य तरीके से निकालने की ख्‍वाहिश रखता है। कोई हेलीकाप्‍टर पर सवार होकर दुल्‍हन के घर जाता है तो आसामन में ही चार्टर्ड प्‍लेन में शादी करता है। महंगी कारों के लंबे काफिलों के इस दौर में शायद ही कोई गुजरे वक्‍त की बैलगाड़ी में बारात निकलने की सोचे, लेकिन उत्‍तर प्रदेश के एक दूल्‍हा न केवल बैलगाड़ी में सवार होकर बारात लेकर निकला, बल्‍क‍ि उसकी बारात में सारे बाराती भी बैलगाड़ियों पर सवार थे।

बैलगाड़ी की बारात का यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले का है, जहां कल रविवार को कुशारी गांव से बैलगाड़ी वाली बारात 35 किलोमीटर का सफर तय करके पकरी बाजार में विवाह स्‍थल पर पहुंची। दूल्‍हा अपनी इस सवारी में बेहद खुश नजर आ रहा है।

यूपी में निकली अनोख बारात में बैलगाड़ी पर सवार दूल्‍हे छोटे लाल ने कहा, “मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि कैसे हमारे पूर्वज बारात निकालते थे और शादियां करते थे।”

गौरतलब है कि गुजरे वक्‍त में बैलगाड़ियों में बारातें जाया करती थी। बारात की बैलगाड़ी और बैलों को बहुत ही अच्‍छे ढंग से सजाया जाता था। बैलों के गले में सुंदर आवाज करने वाली घंटियां बांधी जाती थी। बैलों पर कपड़ों पर नक्‍कासी किए वस्‍त्र से सजाया जाता था। बैलगाड़ियों में धूप से बचने के लिए उसे कवर से सजाया जाता था। एक लाइन में चलती हुई बैलगाड़ियों की बारात के सीन अब शायद पुरानी फिल्‍मों में ही कभी देखने को मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें