#बलात्कारी_साहिल_शाहिद_को_फांसी_दो, बलरामपुर में दलित लड़की से गैंगरेप पर लिबरल-सेकुलरों ने साधी चुप्पी, ट्विटर पर उठ रही है मांग

न्यूज़ डेस्क। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हाथरस की ही तरह बलरामपुर में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की शिकार 22 वर्षीय लड़की की बुधवार को मौत हो गई। मामले में दोनों आरोपी शाहिद पुत्र हबीबुल्ला निवासी गैंसड़ी और साहिल पुत्र हमीदुल्ला निवासी गैंसड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहिद और साहिल पर आरोप है कि दोस्ती के बहाने घर ले जाकर दोनों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और गंभीर हालत में एक रिक्शे पर बैठाकर घर भेज दिया। लड़की की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हाथरस की तरह की बलरामपुर में दलित लड़की से गैंगरैप किया गया, लेकिन यहां आरोपी मुस्लिम होने के कारण लिबरल-सेकुलरों ने चुप्पी साध रखी है। हाथरस पर देशभर में कैंडल मार्च निकालने वाले कथित सेकुलर झंडाबरदार इसकी चर्चा भी नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और है #बलात्कारी_साहिल_शाहिद_को_फांसी_दो की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/ippatel/status/1311530039482159104?s=20

https://twitter.com/arpitahindu/status/1311537211179823105?s=20

https://twitter.com/namandhoot1710/status/1311537057198608389?s=20

https://twitter.com/viratrun18/status/1311549961943674880?s=20

https://twitter.com/BhanuPratap_sir/status/1311563196038172672?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें