‘महात्मा गांधी महान नेता थे, लेकिन महान पति नहीं’ : कंगना रनौत

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के एक ट्वीट ने अब सोशल मीडिया पर नए विवाद खड़ा कर दिया है। अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। कंगना के मुताबिक स्कूल में बच्चों को जिनके आदर्शों पर चलने सीख दी जाती है वह महात्मा गांधी अच्छे पिता और पति नहीं थे। कंगना ने कहा कि वो एक महान नेता थे जो एक महान पति नहीं हो सकते, लेकिन दुनिया माफ कर देती है जब बात एक आदमी की आती है।

महात्मा गांधी को निशाने पर लेने के बाद अब कंगना रनौत को अपने ट्वीट को लेकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स की सेना ने उन्हें अब निशाने पर ले लिया है। दरअसल, मामले की शुरूआत इंग्लैंड के राज घराने से हुई। कंगना रनौत ने शुक्रवार को ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्व‍ितीय और शाही परिवार में मचे घमासान पर प्रितिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के इंटरव्यू को लेकर उनका सपोर्ट किया।

कंगना ने शाही परिवार की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘बीते कुछ दिनों से लोग एक परिवार की एकतरफा कहानी सुनकर खूब कीचड़ उछाल रहे हैं, उन्हें जज कर रहे हैं। मैंने कभी वह इंटरव्यू नहीं देखा, क्योंकि सास बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे खुशी नहीं देती।’ दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि पूरी दुनिया में वह (क्‍वीन एलिजाबेथ द्व‍ितीय) एकमात्र महिला शासक बची हुई हैं, संभवत: वह आदर्श पत्नी और बहन नहीं हो सकतीं, लेकिन एक महान रानी हैं।

कंगना ने आगे कहा, ‘उन्होंने (रानी) अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया। हम जीवन की रह भूमिका को परफेक्शन के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उन्होंने ताज को बचाया। उन्हें रानी की तरह ही रिटायर होने दो।’ इसके बाद एक यूजर को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने महात्मा गांधी का भी जिक्र कर कहा कि वह भी बुरे पिता थे, उन्‍होंने भी कई बार अपनी पत्‍नी को घर से निकाला।

https://twitter.com/AnytimeGorgeous/status/1370293209792835587?s=20

कंगना रनौत अपने ट्वीट में लिखती हैं, ‘महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे माता-पिता होने का आरोप लगाया गया था, उनमें से कई का उल्लेख है कि वे अपनी पत्नी को घर से शौचालय साफ करने से मना करने के लिए घर से बाहर निकाल देते थे। वह एक महान नेता थे जो एक महान पति नहीं हो सकते, लेकिन दुनिया माफ कर रही है, क्योंकि यहां एक आदमी की बात हो रही है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें