बेंगलुरू में बरखा दत्त के कोविड ICU में जाकर रिपोर्टिंग करने से भड़का लोगों का गुस्सा, ट्वीटर पर लगाई लताड़

न्यूज़ डेस्क। कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीजों के परिजनों को भी कोविड वार्ड में जाने नहीं दिया जाता है। लेकिन विपक्ष के हाथों में खेलने वाली एजेंडा पत्रकार बरखा दत्त बेंगलुरू के कोविड अस्पताल में रिपोर्टिंग करने पहुंच गई। बरखा दत्त ने एचबीएस हॉस्पिटल के कोविड ICU में लाइव रिपोर्टिंग की और वहां के हालात बयान किए।

https://twitter.com/BDUTT/status/1399754699046273025?s=20

लेकिन बरखा दत्त की इस हरकत से देशवासियों का गुस्सा भड़क गया है। लोगों का सवाल है कि आखिर बरखा दत्त को कोविड आईसीयू में रिपोर्टिंग की अनुमति क्यों दी गई। ट्वीटर पर जमकर लोगों ने बरखा की एजेंडा जर्नलिज्म के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।

देखिए कैसे-

https://twitter.com/yanamika822/status/1399935551671652355?s=20

https://twitter.com/Manik_M_Jolly/status/1399897994741252099?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें