‘तैमूर की अम्मी नहीं हैं माँ सीता के रोल के लायक… शूर्पणखा बन सकती हैं’: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottKareenaKhan
मनोरनजन डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सीता’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए जब से उन्होंने 12 करोड़ रुपए माँगे है तभी से न केवल फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सोच में पड़े हुए हैं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्विटर पर आज #BoycottKareenaKhan ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि वह तैमूर की अम्मी को माँ सीता के रोल में नहीं देखना चाहते और इसलिए फिल्म मेकर्स को करीना के अलावा दूसरी अभिनेत्रियों को ये रोल असाइन करना चाहिए।
तैमूर की अम्मी करीना खान को कतई न मिले सीता का रोल
देश ने चलाया #BoycottKareenaKhan सबसे बड़ा ट्रेंडhttps://t.co/ZiGBYkhSwV
— Kreately.in (@KreatelyMedia) June 12, 2021
कुछ लोग इस रोल के लिए कंगना रनौत को सबसे सटीक बताते हुए कह रहे हैं कि करीना पर शूर्पणखा का रोल सूट करता है न कि सीता का। कुछ का कहना है कि पहले करीना के शौहर सैफ अली खान ने तांडव में हिंदू भावनाओं को आहत किया और अब करीना वही करने आ रही हैं।
There is not a single actress who openly says she is a 'proud' Hindu, and promotes our Sanatan Dharma other than Kangana Ranaut. Look at the logo of her @ManikarnikaFP ! Definitely she is the best choice to play Maa Sita.#Kangana_as_Sita#KanganaRanaut #BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/DR6ZeLuHkB
— Kangana Ranaut Universe (@KR_Universe1) June 12, 2021
भाजपा हरियाणा के आईटी व सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने संदेश जारी कर कहा है,
“जय श्रीराम साथियों! मुझे अभी तक यह समझ में नहीं आया है कि बॉलीवुड के लोग खान गैंग हिंदू आस्थाओं के साथ खेलना कब बंद करेंगी। मुझको तो ऐसा लगता है कि इनको हमारा मजाक बनाने में मजा आने लगा है। तुम सोच भी कैसे सकते हो कि करीना कपूर खान, तैमूर की माँ, सैफ अली खान की बीवी कैसे माँ सीता का रोल कर सकती है। उसको तुम 13 करोड़ रुपए भी दोगे। इसमें क्या गुण है। ये क्यो निभाएगी माँ सीता का रोल। शर्म करो। जो हमारी सनातन संस्कृति को समझते हैं उन्हें इस रोल के लिए लो। अगर तुमने इस खान गैंग को, करीना कपूर खान को माँ सीता के रोल में लिया तो इसका विरोध होगा और ये फिल्म रिलीज होने नहीं दी जाएगी।”
Message To All Nationalist From My Side .#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/wVeL5uCkJj
— Arun Yadav 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@beingarun28) June 12, 2021
कुणाल सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, “त्रेतायुग में भी शूर्पणका जगतजननी माता ‘सीता’ का स्थान लेना चाहती थी और आज कलयुग में भी एक ‘शूर्पणका’ माता ‘सीता’ का स्थान लेना चाहती है।”
त्रेतायुग में भी सूर्पनखा जगतजननी माता "सीता" का स्थान लेना चाहती थी और आज कलयुग में भी एक "सूर्पनखा" माता "सीता" का स्थान लेना चाहती है।#BoycottKareenaKhan
— تزوييد مـ ـتابعين – رفـ ـع ترندات (@kunal_shekhar85) June 12, 2021
देबारूपा पालित कहती हैं, “हमें 12 करोड़ से मतलब नहीं है। प्वाइंट ये हैं कि करीना बेगम…नशेड़ी किसी भी तरह से माँ सीता के रोल में फिट नहीं बैठती हैं।”
Idiotic mind .
Its 12 cr or in free we don't bother.
The point is that Kareena Begum a siren, toffe nose , Nasheedi is not fit for playing the role of Maa Sita in any way.
Stop banana oiling gutter Bullywood.#BoycottKareenaKhan— Debarupa 🇮🇳 (@ipalitDebarupa) June 12, 2021
एंटी लिबरल गाय ने लिखा है, “करीना कपूरा खान हिंदू देवी माँ सीता का किरदार निभाकर करोड़ो कमाती हैं और वही करीना कपूर खान कभी भी हिंदू धर्म को मलीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। और हम बेवकूफ जो एक हिंदूफोबिक कलाकारों की मूवी देखते हैं।”
https://twitter.com/Anti_LiberalGuy/status/1403646081381011458?s=20
लोगों का इस ट्रेंड में ट्वीट कर करके पूछना है कि आखिर बॉलीवुड को हो क्या गया है। क्यों सीता माँ के रोल में वह करीना को लेना चाहते हैं जो एक ड्रग एडिक्ट हैं और धर्म को बदनाम करती है। इन्हें रोका क्यों नहीं जाता।
उल्लेखनीय है कि करीना कपूर खान अका बेबो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जो सबसे अधिक कमाई के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है कि वह आमतौर पर फिल्म साइन करने से पहले अपनी फीस को लेकर डिस्कस करती हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में इस संबंध में लिखा है, “वह (करीना) अपनी एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। ऐसे में इस फिल्म के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपए माँग कर फिल्ममेकर को बड़ा झटका दिया है। फिलहाल वे (फिल्ममेकर) अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार कर रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि फिल्म में वह किसी यंग एक्ट्रेस को भी कास्ट कर सकते हैं, इसको लेकर बातचीत अभी भी जारी है। लेकिन, बेबो अब भी फिल्ममेकर की पहली पसंद बनी हुई हैं।”
गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ फिल्म के मशहूर लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने ‘सीता- द इनकार्नेशन’ फिल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में सीता के दृष्टिकोण से रामायण की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म को अस्थायी रूप से ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (Sita– The Incarnation) टाइटल दिया गया है।