मंदिर जाने के खिलाफ दिए गए अपने ही बयान से घिर गए अभिनेता अक्षय कुमार, लोग कह रहे अब नहीं देखने जाएं ‘लक्ष्मी बम’, #BoycottLaxmmiBomb होने लगा ट्रेड

न्यूज़ डेस्क। जाने माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार मंदिर जाने के खिलाफ बोल रहे हैं। अक्षय कुमार का कहना है कि वैष्णो देवी या किसी मंदिर जाने की जरूरत नहीं है, ये फिजूलखर्ची है। किसी गरीब की मदद कर के ही उन्हें माता के दर्शन हो जाते हैं। वीडियो में एक्टर का कहना है कि मैं हर 6 महीने में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू जाया करता था। हर बार के दर्शन में मेरा और स्टाफ का खर्चा दो से तीन लाख रुपया होता था। साथ ही आने-जाने का खर्च और होटल रहने और खाने का खर्च अलग। एक दिन मुझे ख्याल आया कि इन तीन लाख रुपयों को मैं किसी जरूरतमंद को दे क्यों नहीं देता। फिर मैं वैसे ही करने लगा और जिस व्यक्ति को मैं मदद करता मुझे उसमें ही माता वैष्णो देवी के दर्शन होंगे लगे। तब मुझे समझ में आ गया कि मुझे दर्शन करने के लिए जम्मू जाने की जरूरत नहीं है।

https://twitter.com/Chatterj1Asking/status/1317378330161598467?s=20

https://twitter.com/Naklitrump/status/1316996278379634694?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें