GHMC चुनाव 2020 : चुनाव आयोग को हाईकोर्ट का निर्देश, केवल वोट के ठप्पे वाले होंगे मान्य
हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Elections 2020) के लिए जारी मतगणना के बीच हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग के आदेश को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से साफ कहा है कि GHMC चुनाव में सिर्फ उन्हें ही वोट माना जाए जिन बैलेट पेपर्स पर मतदान का निशान रहेगा।
भाजपा नेताओं की आपत्तियों को ध्यान में लेते हुए हाईकोर्ट ने वोट का निशान वाले मतपत्रों ही वोट मानने को कहा है। जीत और हार के बीच मार्किंग वोट होने की स्थिति में हाईकोर्ट के आदेश के तहत अंतिम निर्णय जारी करने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को तुरंत यह सूचना सभी काउंटिंग केंद्रों तक पहुंचाने का आदेश दिया है। साथ ही विस्तृत जानकारी के साथ काउंटर दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगले सुनवाई सोमवार तक टाल दी।