झारखंड के सीएम सोरेन ने की मुफ्त टीके की मांग, यूजर्स ने लताड़ लगाते हुए कहा- फ्री कफन बांट सकते हैं वैक्सीन नहीं

न्यूज़ डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी का दंश झेल रहे झारखंड के लिए इस टीकाकरण के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये व्यय करना संभव नहीं है। हालांकि पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को मुफ्त टीका लगाने का वादा किया था। सीएम सोरेन ने हाल ही में कोरोना से मरने वाले लोगों को मुफ्त कफन देने का भी वादा किया। इस सबको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स हेमंत सोरेन की क्लास लगा रहे हैं और कह रहे हैं फ्री कफन बांट सकते हैं, वैक्सीन नहीं…

https://twitter.com/atulahuja_/status/1399578014820683781?s=20

https://twitter.com/YourRishbh/status/1399575365983490048?s=20

https://twitter.com/ekhivillain/status/1399586238139551744?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें