केजरीवाल के ‘वैक्सीन लगवाई क्या?’ पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार, जोड़ा ‘जो दिल्ली को मोदीजी मुफ्त दे रहे हैं’

न्यूज़ डेस्क। सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी के बाद वैक्सीन की कमी का रोना रोने वाली केजरीवाल सरकार वैक्सीन पर क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार हर पेपर और सोशल मीडिया के साथ हर गली-मोहल्ले में पोस्टर लगाकर पूछ रही है कि ‘वैक्सीन लगवाई क्या?’

केजरीवाल सरकार के इस पोस्टर पर सिर्फ एक लाइन जोड़कर बीजेपी ने इसे दिलचस्प बना दिया है। दिल्ली बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने ‘वैक्सीन लगवाई क्या? के आगे जोड़ दिया है ‘जो दिल्ली को मोदीजी मुफ्त दे रहे हैं?’

सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा है और लोग मजे ले रहे हैं।

https://twitter.com/st9818755202/status/1409839468354293768?s=20

https://twitter.com/KapilSre/status/1409934359285485568?s=20

https://twitter.com/SunilKumarJha3/status/1410210993465040902?s=20

https://twitter.com/Rohit57911/status/1409945424790646785?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें