खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले का महिमामंडन और ‘शहीद’ बताने पर बुरे फंसे हरभजन सिंह, ट्वीटर पर लोगों ने लगाई लताड़

न्यूज़ डेस्क। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की एक हरकत ने उनके प्रति देशवासियों के गुस्से को भड़का दिया है। हरभजन सिंह ने उस सख्स की तारीफ की है, जो हजारों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार है। दरअसल हरभजन सिंह ने 6 जून, 2021 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन किया था। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को उसकी बरसी पर प्रणाम किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरभजन ने भिंडरावाले को एक शहीद बताया। साथ ही उसकी तस्वीर साझा कर, ‘प्रणाम शहीदा नू’ लिखा।

हरभजन सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है, “शान से जियो और धर्म के लिए मरो।” हरभजन की पोस्ट से साफ लगता है कि उन्होंने आतंकी भिडरवाले को इस प्रकार श्रद्धांजलि दी, जैसे वह कोई हीरो हो। हरभजन सिंह की इस हरकत पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और उनसे सवाल किया जा रहा है कि हिंदुओं की हत्या करने वाला भिंडरावाले क्या उनके लिए शहीद है।

https://twitter.com/totalwoke/status/1401740250058166279?s=20

https://twitter.com/rockeys03560226/status/1401768829013790721?s=20

https://twitter.com/yanamika822/status/1401727511126417410?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें