किसान आंदोलन से बेहद नाराज हैं लोग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #किसान_खुश_डकैत_परेशान

न्यूज़ डेस्क। दिल्ली की सीमाओं पर छह महीने से डेरा जमाए बैठे फर्जी किसानों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है। 26 मई को इन तथाकथित किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया था और दिल्ली के बार्डर पर हंगामा किया था। लेकिन देश के लोगों को इन फर्जी किसानों का यह हंगामा कतई पसंद नहीं आया है। इसलिए आज ट्विटर पर लोग इन फर्जी किसानों और उनके नेताओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। किसानों के खिलाफ ट्विटर पर #किसान_खुश_डकैत_परेशान हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है। इसके तहत जहां लोग मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फर्जी किसान नेताओं के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं, सबसे ज्यादा निशाने पर बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत हैं।

आइए नजर डालते हैं कुछ ट्वीट्स पर-

https://twitter.com/Rajeshv62640569/status/1397806449795866626?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें