बंगाल हिंसा: वोटिंग से पहले ममता की धमकी को TMC कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतते ही किया पूरा, देखिए वीडियो

न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29 मार्च को नंदीग्राम की जनसभा में बीजेपी नेताओं को खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद केंद्र सरकार के भेजे गए सुरक्षाकर्मी तो वापस चले जाएंगे लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम इनको देख लेंगे और तब बीजेपी के लोग कहेंगे कि यहां कुछ और दिनों तक केंद्रीय सुरक्षा बलों को रहने दो। ताकि वो हमें बचा सकें। जी न्यूज की खबर के अनुसार ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा था कि मैं इंच इंच की खबर रखती हूं। सेंट्रल पुलिस को जाने दो। यहां हम ही रहेंगे।

ममता बनर्जी का नंदीग्राम को वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ममता कहती हैं, “जो अन्याय के खिलाफ एक्शन नहीं लेता, वो समझेगा… हम देख लेंगे। आने वाले दिनों में तो हम ही रहेंगे तो देख लेंगे। वोट के बाद तो सब चले जाएंगे फिर तो हम ही रहेंगे। तब वे कहेंगे कुछ और दिन सेंट्रल फोर्स को रख दीजिए… और कुछ दिन सेंट्रल फोर्स को रख दीजिए फिर? अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है।”

देखिए वीडियो-

अब बंगाल हिंसा के समय इस वीडियो के एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या वोटिंग से पहले ममता बनर्जी की धमकी को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतते ही पूरा कर दिया?

https://twitter.com/Rajesh_Jsr7/status/1389489661429440513?s=20

https://twitter.com/abhishek_india1/status/1389488920098922496?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें