#CaptionThis सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रोल “ये मोदी ने आकर, हमारा सारा खेल बिगाड़ दिया!”

न्यूज़ डेस्क। आज सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के तीन नेताओं बाप-बेटे फारुख अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह और PDP नेता महबूबा मुफ्ती की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तीनों नेता एक लॉन में एक साथ बैठे हैं और इस तस्वीर को शेयर करने वाली भाजपा नेता प्रीति गांधी ने लोगों से कहा है कि इसका कोई जबरदस्त कैप्शन बताएं। उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है, “ये मोदी ने आकर, हमारा सारा खेल बिगाड़ दिया!”

उनके इस ट्वीट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आप भी देखिए लोग इस तस्वीर को लेकर क्या-क्या कर रहे हैं :-

https://twitter.com/BabaSherloc/status/1316320328281325568?s=20

https://twitter.com/vboken888/status/1316340950659035136?s=20

https://twitter.com/sagarukpth/status/1316328045557424128?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें