मुख्यमंत्री चौहान की मध्य प्रदेश की जनता से अपील, बोले- आप यथासंभव महाराष्ट्र की यात्रा से बचें
भोपाल। महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार रात को प्रदेश की जनता से अपील की कि वे यथासंभव महाराष्ट्र की यात्रा से बचें। चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा, ‘‘महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने वाले भाई-बहनों की पूरी जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अपील है कि आप (मध्यप्रदेश की जनता) यथासंभव महाराष्ट्र की यात्रा से बचें।’’
#COVID19 संक्रमण मध्यप्रदेश में बढ़ रहा है। हमें इसे विकराल रूप धारण करने नहीं देना है। इसे लेकर जनता के नाम सुनिये मेरा संदेश – pic.twitter.com/DxXhVQ8tI1
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 25, 2021
चौहान ने कहा, ‘‘मेरे मजदूर भाई जो पड़ोस के जिलों में सबेरे जाते है और रात को वापस आते हैं उनसे भी मेरा निवेदन है कि मनरेगा के अंतर्गत आपके जिले में ही आपको काम देने की व्यवस्था की जाएगी। कृपया इस समय महाराष्ट्र जाने से बचें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना के फैलने से रोकने के लिए आपसे एक बार फिर अपील करता हूं।’’ चौहान ने कहा कि अभी हम रात्रि कालीन कर्फ्यू नहीं लगा रहे हैं, लेकिन यदि परिस्थिति बिगड़ी तो हमको उस दिशा में भी जाना पड़ेगा।
#COVID19 #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/GtmKuNXkK9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 25, 2021
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 एक बार फिर पैर पसार रहा है। इंदौर, भोपाल, डिंडौरी और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सप्ताह तक पॉजिटिव मामले घट रहे थे लेकिन अब बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिले जैसे बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट के लोगों को और सचते रहने की जरूरत है। चौहान ने कहा कि परिस्थितियाँ बिगड़ती हैं, तो लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। इससे गरीब की रोज़ी-रोटी चलना मुश्किल हो जाती है। सरकार नहीं चाहती कि लॉकडाउन की नौबत आए इसलिए बचाव उपाय का पालन करें।