बीजापुर हमला: नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए CRPF जवान राकेश्वर सिंह मनहास, 3 अप्रैल को किया था अगवा

रायपुर। नक्सलियों ने CRPF की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को छोड़ दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह मनहास को छोड़ दिया है। जिन्हें 3 अप्रैल को बीजापुर मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।

उल्लेखनीय है कि बीजापुर एनकाउंटर के बाद से सीआरपीएफ की 210 कोबरा बटालियन के राकेश्वर सिंह मनहास लापता थे। जिसके बाद नक्सलियों ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने एक जवान को बंदी बनाया है।

बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए एनकाउंटर में CRPF के 22 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान जख्मी हो गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें