नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को, तैयारियां जारी
भोपाल। नेशनल लोक अदालत का 10 जुलाई को आयोजन किया गया है। इसके तहत मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के मामले रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में आपसी सुलह एवं सहमति से प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह के अनुसार,” नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को श्रेणीवार चिन्हित किया गया है। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर देयक संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण) वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है। साथ ही राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी आदि मामलें निराकरण हेतु रखे जायेंगे।”