बिहार चुनाव: पिता रामविलास को श्रद्धांजलि का रिहर्सल करते चिराग का Video वायरल, लोगों ने कहा ‘नौटंकीबाज’

पटना। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वो दिवंगत नेता और अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल कर रहे हैं। चिराग के सिर पर पूरे बाल दिख रहे हैं। मलतब साफ है कि रामविलास पासवान के निधन के ठीक बाद का ये वीडियो है। हैरानी इस बात की कि चिराग वीडियो में बेहद सहज लग रहे हैं और आस पास खड़े लोगों से हंसी मजाक भी करते दिख रहे हैं।

श्रद्धांजलि का रिहर्सल करते चिराग के वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने बालों के टेक्सचर के बारे में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वो रिमोट को लेकर किसी कर्मचारी का मजाक उड़ाते भी नजर आए। श्रद्धांजलि के रिहर्सल वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोग चिराग का खुलकर मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही लोग इन्हें ढोंगी और ड्रामेबाज भी करार दे रहे हैं।

अपने भाषणों को लेकर चर्चा में चिराग

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और चिराग अपने नीतीश विरोधी तेवर के कारण खासे चर्चा में हैं। अभी पहले चरण का चुनाव प्रचार ही खत्म हुआ है। बाकी दो चरणों के लिए चिराग को धुआंधार कैम्पेन करने हैं। इसी बीच रिहर्सल वाला वीडियो वायरल होना उन्हें असहज कर रहा है।

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने जारी किया वीडियो

अब चिराग का पापा को श्रद्धांजलि देने के लिए रिहर्सल वाला वीडियो कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक के हाथ कैसे लगा? ये तो हम नहीं बता सकते। हां, पंखुड़ी के वीडियो शेयर करते ही इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं जरूर मिलने लगी है। यूपी कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक ने टि्वटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों की वजह से ही राजनीति बदनाम है। मतलब साफ है कि पंखुड़ी पाठक चिराग पासवान के दोहरे चरित्र की तरफ इशारा कर रही हैं। बता दें कि चिराग पासवान पिता को मुखाग्नि देने के तुरंत बाद मौके पर ही गश खाकर गिर गए थे। जबकि मुखाग्नि से पहले वो वीडियो में इतने सहज लग रहे हैं। ये वाकई लोगों को हैरान कर गया।

पंखुड़ी पाठक कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग की सदस्य हैं, जिन्होंने ट्वीट के जरिए चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा, ‘स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है. ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा.’

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा के मुताबिक, ‘यह वीडियो सच है तो दुखद है…, पिता की मौत पर इस तरह वीडियो बनाना कतई जायज नहीं है। बीजेपी के प्रभाव में आकर चिराग पासवान पर दिखावटी काम करने का आरोप लग रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें