PM मोदी ने जम्मू कश्मीर में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर जताया दुख, कहा- ऊर्जावान युवा J&K में कर रहे थे शानदार काम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार देर शाम आतंकवादियों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसको लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, “मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में गुरुवार देर शाम फिदा हुसैन, उमर राशीद बेग और उमर हानन की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें