‘देश आर्थिक और नेतृत्व संकट में..’ राहुल गांधी का महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधा है। केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पर नाराजगी जताने के बाद बुधवार को तेल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है। जनता की जेब पर इसका सीधा असर पड़ता है। वहीं ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है। कांग्रेस ऑफिस में आयोजित प्रेस मीटिंग में राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि हिन्दुस्तान आ​र्थिक और नेतृत्व संकट में।

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है। बाकी मोदी जी के 4 मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है।

इसके अलावा गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपए था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपए है। सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है।

राहुल गांधी ने बताया कि हमारे समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम आज से 32% ज्यादा था और गैस का दाम 26% ज्यादा थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम गिर रहे हैं और हिन्दुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी तरफ हमारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये जीडीपी यानी गैस, डीजल, पेट्रोल से कमाए हैं। ये 23 लाख करोड़ रुपये गए कहां?

वहीं पीएम और वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री पैनिक में हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है? हमारे प्रधानमंत्री डर गए हैं, ​इसे देखकर चीन भी अपनी योजना बना रहा है कि हिन्दुस्तान आ​र्थिक और नेतृत्व संकट में है तो हम जो निकाल सकते हैं वो निकाल लो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें