रेलवे पुलिस की सूझ-बूझ ने बचाई 2 यात्रियों की जान, रेल मंत्री गोयल ने नसीहत के साथ ट्वीटर पर शेयर किया Video

मुंबई। रेलवे पुलिस (RPF) ने पहले भी ऐसी कई घटनाओं को होने से बचाया है। एक बार फिर अब एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसका वीडियो शेयर किया है। साथ ही, यात्रियों से अपील की है कि वे सावधानी से यात्रा करें। और ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे आपकी जिंदगी खतरे में पड़ जाए।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अपनी सूझबूझ और बहादुरी से RPF ने पुन: एक बार एक गंभीर हादसे को टाला और मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर धकेल दिया। यात्रियों से मेरा आग्रह है कि सफर में लापरवाही ना बरतें, यह आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है।”

अपनी सूझबूझ और बहादुरी से RPF ने पुन: एक बार एक गंभीर हादसे को टाला और मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर धकेल दिया।

मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का यह वीडियो देखकर कोई भी यह कह सकता है कि अगर समय रहते रेलवे पुलिस ने इन दोनों यात्रियों को ट्रेन के अंदर की ओर न धकेला होता तो उनकी जान चली जाती। यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी जान बेशकीमती है और उनके लिए बेहद जरूरी है कि वे हर काम सोच समझकर करें ताकि अपनी और अपने परिवार की खुशियां बचाकर रख सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें