सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति से लिया संन्यास ! रजनी मक्कल मंदराम को किया भंग

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदराम को भी भंग कर दिया है। इसी बीच उन्होंने कहा कि भविष्य में फिर राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है।

समाचार एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीकांत ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में फिर राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजनीकांत ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद रजनी मक्कल मंदराम को भंग करने का निर्णय लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें