केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे रामविलास पासवान। रामविलास पासवान पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती थे। हाल में ही उनके दिल की सर्जरी हुई थी। उनके निधन की खबर पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी। चिराग ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें