चैनलों के लगातार गिरते TRP से तिलमिलाए पत्रकारों ने मुंबई में रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर किया हमला

न्यूज़ डेस्क। इन दिनों न्यूज चैनलों की दुनिया में रिपब्लिक भारत इस हफ्ते भी नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान है। रिपब्लिक भारत ने TRP के मामले में एक बार फिर आज तक और ABP न्यूज जैसे चैनलों को पछाड़ दिया है। चैनलों के लगातार गिरते TRP से तिलमिलाए ABP न्यूज और NDTV के पत्रकारों ने गुरुवार को मुंबई में रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर हमला कर दिया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की हो रही किरकिरी के बीच इन PR पत्रकारों ने अपना गुस्सा रिपब्लिक भारत के पत्रकार प्रदीप भंडारी पर निकाला। रिपब्लिक भारत के लिए धारदार रिपोर्टिंग करने वाले प्रदीप भंडारी के साथ एबीपी न्यूज और NDTV के पत्रकारों की हाथापाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रदीप भंडारी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/Vaibhav34102335/status/1309014634351988737?s=20

https://twitter.com/BabaNoorani/status/1309035829571006464?s=20

एक दशक से ज्यादा से नंबर एक चैनल आज तक अब रिपब्लिक भारत के सामने घुटने टेक चुका है। आजतक नंबर दो, टीवी9 भारतवर्ष तीन नंबर और इंडिया टीवी चौथे नंबर पर है। सबसे बुरा हाल ABP न्यूज का है। कभी दो नंबर पर रहने वाला यह चैनल अब टॉप 5 में भी नहीं है। ABP न्यूज अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है और एक तरह से TRP रेस से खुद को बाहर कर लिया है। यहीं हाल NDTV का है। वह कभी रेस में रहा ही नहीं। NDTV काफी समय से लगातार टॉप टेन से बाहर चल रहा है।

https://twitter.com/sushil_ksingh/status/1309017167380217856?s=20

देखिए इस हफ्ते टीआरपी में कौन कहां है-
Republic Bharat-20.9
Aaj Tak-14.7
TV9 Bharatvarsh-11.1
India TV-10.8
News18 India-8.8 UP
Zee News-8.4
ABP News-6.8
News Nation-6.0
News 24-3.3
Tez-3.2
Zee Hindustan-2.3
NDTV India-2.0
India News-1.1
DD News-0.5

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें