सोहा अली खान ने बकरी के साथ पोस्ट की तस्वीर, लोगों ने कहा – ‘अब तुम इसको मार कर खा जाओगी’

न्यूज़ डेस्क। पटौदी खानदान के सभी सदस्य विभिन्न कारणों से मीडिया में सालों भर बने रहते हैं। अब सोहा अली खान ने एक बकरी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लोगों के कमेंट्स की बौछार आ गई। सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा इन दिनों लाइमलाइट से दूर रहती हैं और अपनी बेटी इनाया के साथ समय व्यतीत करती हैं। ताज़ा तस्वीर में उनके और बकरी के अलावा इनाया भी दिख रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CMWN4ODByzU/?utm_source=ig_embed
तस्वीर में उन्होंने बकरी के बच्चे को अपनी गोद में लिया हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। सोहा अली खान ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “I Goat This…”
बता दें कि सोहा इन दिनों इनाया संग अपने पैतृक आवास पटौदी हाउस में छुट्टियों के मजे ले रही हैं। मीडिया में उनकी वहाँ की कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों के हिसाब से लोगों ने कयास लगाया कि सोहा ने अपनी बेटी को गिफ्ट में ये बकरी दी है।
‘मिस पटेल’ नामक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “फिर उसको ही मार के खा जाओगी।” शुभी संजय नामक इंस्टा यूजर ने भी उन्हें सलाह दी कि इसे खा मत जाना। सुनीता शर्मा ने भी लिखा कि तुम इसे खा जाओगी।