तांडव विवाद पर स्वरा ने ट्वीट कर कहा मैं हिंदू हूं और अपमानित महसूस नहीं कर रही तो यूजर्स ने बजा दी बैंड

न्यूज़ डेस्क। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में जिस तरह से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, उसके चलते देश भर में इस वेब सीरीज का विरोध हो रहा है। तांडव में हिंदूओं की आस्था को अपमानित किया गया है, लेकिन फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस वेब सीरीज का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं हिंदू हूं और मैं सीरीज के किसी भी दृश्य से अपमानित महसूस नहीं कर रही हूं। तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए।

https://twitter.com/SumitJa51456004/status/1351709366919987202?s=20

https://twitter.com/rightwing_guy/status/1351556574272135168?s=20

https://twitter.com/k_kumar24/status/1351531578871083012?s=20

https://twitter.com/raakshas3/status/1351683646881730564?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें