कभी करीबी रहे पुण्य प्रसून बाजपेई ने ही केजरीवाल को धोया, कहा- टैक्सपेयर का पैसा विज्ञापन में फूंक रहा है दिल्ली का सीएम

न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम से ज्यादा प्रचार पर ध्यान देते हैं। पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवा का ढिंढोरा पीटने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में सिर्फ मोहल्ला क्लिनिक बना पाई। जो इस कोरोना संकट काल में टीकाकरण के काम भी नहीं आ रही है। कोरोना मरीजों को बेड और ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात तो दूर की है। देश भर में जारी टीकाकरण अभियान में मोदी सरकार फ्री वैक्सीन मुहैया करा रही है, लेकिन विज्ञापन देकर क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल। तीन दिन पहले ही रिकॉर्ड टीकाकरण के दिन कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रोने वाली केजरीवाल सरकार ने आज तमाम अखबारों को सीएम केजरीवाल के करोड़ों रुपये के विज्ञापनों से पाट दिया है। काम की जगह विज्ञापन पर सैकड़ों करोड़ रुपये बर्बाद करने पर उनके समर्थक भी गुस्से में हैं और केजरीवाल के करीबी पक्षकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने भी उन्हें फटकार लगाई है। पुण्य प्रसून बाजपेई ने ट्वीट किया कि ये है केजरीवाल… टैक्स पेयर का लाखों रुपये फूंक कर फ़्री वैक्सीन बताने का अंदाज।

सोशल मीडिया पर इसपर खूब चर्चा हो रही है। यूजर्स केजरीवाल के साथ उनके करीबी पूण्य प्रसून बाजपेई को भी निशाना बना रहे हैं…

https://twitter.com/Kriticalworld/status/1407886658947538946?s=20

https://twitter.com/Santosh16929214/status/1407942093603934209?s=20

https://twitter.com/Byomkes99812774/status/1407937170199875588?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें