तो क्या अब WhatsApp की दादागीरी से परेशान यूजर्स ,Signal के पीछे ‘भाग रहे’ है ?
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए नियम और शर्तों ने यूजर्स के बीच खलबली मचाना शुरू कर दी है। यूजर्स के मन में अपने प्राइवेट डेटा की सिक्यूरिटी को लेकर एक डर का माहौल पैदा हो गया है। यही वजह है की यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दूसरा ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। इस बीच अचानक चर्चा में आ गया है सिग्नल मैसेंजर ऐप (Signal Messenger)। दरअसल टेस्ला (Tesla) के सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) के एक ट्विट “यूज सिग्नल” ने यूजर्स के बीच वॉट्सऐप (Whatsapp) को लेकर आशंका पैदा कर दी है। इलॉन के इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग सिग्नल (Signal App) को डाउनलोड कर रहे हैं। सिग्नल मैसेंजर (Signal Messenger) को दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं और पिछले दो दिन से यूजर्स की संख्या बढ़ने से सिग्नल पर वैरीफिकेशन (Verification) कोड लेट आ रहे हैं।
Look at what you've done. 🇮🇳 pic.twitter.com/0YuqyZXtgP
— Signal (@signalapp) January 8, 2021
सिग्नल ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्जन्स के साथ ग्रुप कॉल लॉन्च किया है और एन्क्रिप्टेड दिया है। सिग्नल पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है। जबकि टेलीग्राम आपसे पर्सनल इनफॉर्मेशन के तौर पर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स और यूजर ID मांगता है। सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया। यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं।
Verification codes are currently delayed across several providers because so many new people are trying to join Signal right now (we can barely register our excitement). We are working with carriers to resolve this as quickly as possible. Hang in there.
— Signal (@signalapp) January 7, 2021
दरअसल, वॉट्सएप (WhatsApp) की ओर से पिछले बुधवार को यूजर्स को पॉप-अप ( pop-up) मैसेज भेजे गए। इसमें यूजर्स को नियम और शर्तों के साथ नई प्राइवेसी पॉलिसी (private policy) के बारे में बताया गया। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। मैसेज में बताया जा रहा है कि WhatsApp किस तरह से आपका डेटा यूज करेगा। WhatsApp के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट (accept) करना ही होगा। इसे एक्सेप्ट (accept) नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट (account delete) कर दिया जाएगा।
Some new users are reporting that Signal is slow to display their Signal contacts. We're adding more capacity to keep up with all the new people searching for their friends on Signal. Hang tight!
— Signal (@signalapp) January 8, 2021
वॉट्सएप डिवाइस आईडी, यूजर आईडी, एडवरटाइजिंग डेटा, पसचेज हिस्ट्री, कोर्स लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, डायग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इन्फो जैसी जानकारियां आपके फ़ोन से ले लेता है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि माइग्रेट ग्रुप्स पर लिंक शेयर करना हमारी प्राइवेसी को लेकर मैसेंजर ऐप बड़ा सवाल हो जाते हैं। हालांकि, इस संबंध में सिग्नल ने कहा है कि लिंक ऑप्शनल हैं और आप किसी भी समय उन्हें रोटेट या या डिसेबल कर सकते हैं।