PM मोदी की बैठक में बड़ा फैसला, रद्द हुई CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा

नई दिल्ली। 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सीबीएसई के चेयरमैन भी मौजूद थे। आपको बता दें कि कई राज्य लगातार 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर राज्यों के साथ एक बैठक हुई थी। उस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। दूसरी ओर सरकार को 3 जून तक सुप्रीम कोर्ट को 12वीं की परीक्षा को लेकर रिपोर्ट सौंपने थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें