ATM फ्राड, धोखाधडी से बचाने के लिए बैंक की नई लागू की यह योजना,यहां पढ़े पूरा…..
नई दिल्ली। ATM उपभोक्ताओं को धोखाधडी (ATM fraud)से बचाने के लिए बैंक नई योजना लेकर आए हैं। इससे आप एक बडी धाेखाधडी से बच सकते हैं। केनरा बैंक (Canara Bank) ने कार्ड के माध्यम से 10,000 रुपए से ज्यादा की रकम ATM से निकालने पर पिन नंबर के साथ वन टाइम पासवर्ड (OTP) आवश्यक कर दिया है। आपको बताये कि इसका तात्पर्य यह है कि अगर केनरा बैंक का कोई भी ग्राहक ATM से 10, 000 रुपए से ज्यादा निकालने का प्रयास करेगा तो उसे ATM पिन नंबर के साथ OTP भी भरना होगा।
We introduce India’s First OTP facility for ATM withdrawals.
Withdrawals in our ATMs now more secure for our card holders.#CanaraSecureATM pic.twitter.com/ZBn07fAGQe— Canara Bank (@canarabank) August 20, 2019
केनरा बैंक ने ट्वीट कर बताया कि वह ATM से कैश निकालने की सर्विस पर ओटीपी (OTP) सर्विस शुरू कर दी है। बैंक ने कहा है कि अगर आप एक दिन में ATM से 10000 रुपये से अधिक रकम निकालते हो तो आपको OTP डालना होगा। इससे ग्राहकों के लिए ATM से पैसा निकालना पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी ऐसी सुविधा शुरू कर सकते हैं।