महान बल्लेबाज सचिन ने लॉर्ड्स में खेले गए चैरिटी मैच को फिर किया याद, देखें VIDEO
खेल डेस्क। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 7 साल पहले क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैरिटी मैच की यादों को एक बार फिर से याद किया है। 5 जुलाई 2014 को लॉडर्स के क्रिकेट मैदान पर खेले गए उस मैच में सचिन एमसीसी इलेवन के कप्तान थे, जिनकी टीम का सामना रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम से हुआ था। एमसीसी इलेवन में सचिन के अलावा ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे, जबकि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और शेन वार्न जैसे खिलाड़ी थे।
The beautiful game of cricket 🏏 gets a bit more special when it’s the bicentenary game at @HomeOfCricket, Lord’s.
Love ♥️ the unique combination of #friends, #cricket & #Lords! pic.twitter.com/OzLs4SC0wF
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2021
तेंदुलकर ने ट्विटर पर उस चैरिटी मैच का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैड बांध और हेलमेट के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही मैच से जुड़ी कुछ फोटो भी पोस्ट की है। वीडियो में तेंदुकर टॉस उछालते, फील्डिंग करते और फिर बल्लेबाजी के मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेंदुलकर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ जब होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स में चैरिटी मैच हो तो क्रिकेट का वो खूबसूरत खेल थोड़ा और खास हो जाता है।’
https://www.instagram.com/reel/CQ8szYDAomG/?utm_source=ig_web_copy_link
तेंदुलकर ने उस मैच में 45 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए थे और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरण की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल भी उस मैच में एमसीसी इलेवन टीम का हिस्सा थे। तेंदुलकर की एमसीसी इलेवन ने इस मैच में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम को सात विकेट से हरा दिया था।