क्वारंटाइन खत्म होते ही क्रिस गेल ने किया माइकल जैक्सन का डांस, देखें वायरल VIDEO

खेल डेस्क। IPL 2021 शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है और उन्होंने इस बात का जश्न डांस करके मनाया है। खास बात यह है कि उन्होंने यहां महान सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस किया है। यह डांस वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। 41 साल के गेल ने इस दौरान माइकल जैक्सन के फेमस सॉन्ग ‘स्मूथ क्रिमिनल’ पर परफेक्शन के साथ मूनवॉक भी किया है।

इसमें पंजाब किंग्स ने मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि, ‘क्वारंटाइन का खेल खत्म, बाहर आ गए हैं तुम्हारे फेवरेट क्रिस गेल।’ पिछले साल IPL 2020 में क्रिस गेल को शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खिलाया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें मौका मिला जहां उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। इसके साथ ही पहले टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद पंजाब किंग्स टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के भी चांस बन गए थे। गेल ने इस दौरान सात मैचों में 41.14 की शानदार औसत से 288 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें