छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। पुलिस उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे बाघनदी पुलिस थाने के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सलरोधी अभियान के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया, ”अब तक सात शव बरामद किए गए हैं। घटना स्थल से एक एके 47 राइफल सहित भारी संख्या में हथियार मिले हैं। तलाश अभियान जारी है।’’