मुख्यमंत्री ने की पुलिस बल के जवानों की बहादुरी की तारीफ, डी.जी.पी. से की दूरभाष पर बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली से राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी से दूरभाष पर बात कर थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में माआवोदियों के साथ जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ के मुठभेड़ की जानकारी ली और बल के जवानों के बहादुरी और हौसलों की तारीफ की।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से प्रारंभ इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और एके-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल सहित अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ है।