62 साल की महिला ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में बेचा 1 करोड़ 10 लाख का दूध
न्यूज़ डेक्स। 62 साल की एक महिला ने 1 साल में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचकर हर किसी को हैरान कर दिया है। इस महिला का नाम नवलबेन है जो गुजरात के गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव की रहने वाली है। इस महिला ने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। दूध बेचकर वे हर महीने के 3.50 लाख रुपए का मुनाफा कमा रही हैं। उनका कहना है इस साल भी वो कामयाबी दोहराएंगी।
62 साल की नवलबेन दलसंगभाई चौधरी की गांव में डेयरी है। उनके चार बेटे हैं जो पढ़-लिखकर शहरों में नौकरी कर रहे हैं। नवलबेन का कहना है वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी चलाती हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा और इस मामले में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही। 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही हैं। इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का मुनाफा हुआ।
नवलबेन को बनासकांठा जिले के दो लक्ष्मी अवॉर्ड और तीन बेस्ट पशुपालक अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में यह अवार्ड दिए। नवलबेन की डेयरी में गांव के 11 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। ये लोग पशुओं की देखभाल के अलावा दूध भी दुहते हैं। श्रमिकों के साथ नवलबेन भी रोजाना सुबह-शाम दूध खुद भी दुहती हैं।