गंगा घाट पर भव्य आरती में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा घाट पर भव्य आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसके अलावा इस दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरती के दौरान विवेकानंद क्रूज पर सवार थे। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर आज वाराणसी में शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया था।
काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है।
आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया।
नमामि गंगे तव पाद पंकजम्। pic.twitter.com/pPnkjmgzxa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
काशी पहंचने पर सबसे पहले मोदी ने काल भैरव के दर्शन किए और फिर गंगा में डुबकी भी लगाई। काशी विश्वनाथ का विधिवत पूजा करने के बाद मोदी कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूरों से मुलाकात भी की। इस दौरान गंगा घाट पूरी तरीके से भक्ति में सराबोर नजर आ रहा था। यहां के लोग अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति ले रहे थे। स्थानीय लोगों के साथ साथ यहां आए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था।
माँ गंगा की आरती… https://t.co/vdKb4EAOmX
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 13, 2021