ममता की करीबी महुआ मोइत्रा ने देश को बताया ‘सुसु पॉटी रिपब्लिक’, लोगों ने लगानी शुरू कर दी क्लास

न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी महुआ मोइत्रा ने भारत को ‘सुसु पॉटी रिपब्लिक’ बताकर देश का अपमानित करने का काम किया है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर ऑफिस में दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर ट्वीट करते हुए कहा, “हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और बीजेपी के फर्जी दस्तावेज को मैनीपुलेटेड मीडिया बताने के सही तरीके के लिए उनके कार्यालयों में छापेमारी की।”

महुआ मोइत्रा के यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्लास लगानी शुरू कर दी। आप भी देखिए-

https://twitter.com/vijaychoyals/status/1397200255893057541?s=20

https://twitter.com/RashmiRathore20/status/1397202977157492738?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें