फिर पकड़ी गई राहुल गांधी की गलती, सोशल मीडिया पर लोगो ने ऐसे लगा दी क्लास

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अक्सर अपनी गलतियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर उन्होंने एक ऐसी गलती की है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी ने आज ब्रिटिश शासन के दौरान चंपारण आंदोलन की तुलाना कृषि-संबंधित कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों आंदोलन से की और एक बड़ी गलती कर बैठे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें