कांग्रेस ने अपनी हरकतों से देश को किया शर्मशार, ये दिवालियापन तो है ही साथ ही कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति भी है : जावडेकर
नई दिल्ली। आर्टिकल 370 हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर को लेकर शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरकार ने लगातार अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा कि मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमति रखता हूं लेकिन, मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आतंरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या दुनिया के किसी देश के लिए इसमें दखल देने की कोई जगह नहीं है।
LIVE: Shri @PrakashJavdekar is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/2pmYa9r4O4
— BJP (@BJP4India) August 28, 2019
जम्मू-कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद के समर्थन के रूप में कुख्यात है। हालांकि भाजपा ने राहुल के इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है वंही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल का बयान दिवालियापन को दर्शाता है। कश्मीर की जो वास्तविकता नहीं है, राहुल वह बोले हैं।
कांग्रेस ने अपनी हरकतों से देश को शर्मशार किया है।
जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में टिप्पणियां की वो निंदनीय हैं pic.twitter.com/C0nThDNhSG
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) August 28, 2019
वे पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने राहुल के बयान को आधार बनाकर UN में एक पत्र दिया है। जब देश में राहुल का जबरदस्त विरोध होने लगा तब उन्होंने अपने पहले के बयान से यू-टर्न ले लिया। वायनाड से जीतने के बाद क्या राहुल ने सोच भी बदल ली? जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया, वे हमें न सिखाएं।
राहुल गांधी ने एक बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वहां से हिंसा की रिपोर्ट आ रही हैं और लोगों के मरने की रिपोर्ट भी आ रही हैं।
राहुल गांधी कहां से ये जानकारियां ला रहे हैं? pic.twitter.com/mMXah2DDLc
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) August 28, 2019
जावड़ेकर ने कहा- घाटी में हिसा और मौत के राहुल गांधी के दिए बयान का इस्तेमाल पाकिसतान ने भारत के खिलाफ यूनाइटेड नेशंस में अपनी याचिका में किया है। इसमें इस्लामाबाद ने कहा है कि- “कश्मीर की हिंसा को मुख्यधारा के राजनेता जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माना है।”
हालांकि, बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता।
राहुल गांधी के बयान को सबूत बनाते हुए पाकिस्तान ने यूएन में एक पेटिशन लगाई है।
ये दिवालियापन तो है ही साथ ही कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति भी है।
इस बयान से जब देशभर के लोगों का गुस्सा सामने आया तो राहुल गांधी को आज बयान से यू-टर्न लेना पड़ा pic.twitter.com/pwHJShh2gZ
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) August 28, 2019
राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है।