#DarkDaysOfEmergency : इमरजेंसी के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता- आपातकाल की बरसी पर बोले पीएम मोदी

न्यूज़ डेस्क। वर्ष 1975 में आज ही के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दिया था। इसे देश के इतिहास में एक काला अध्याय माना जाता है। आज इमरजेंसी की बरसी पर उन काले दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपातकाल के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, “आपातकाल के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साल 1975 से 1977 के दौरान हमारे देश ने देखा कि किस तरह से संस्थाओं का विध्वंस किया गया। आइए संकल्प लें कि भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे और संविधान में तय किए गए मूल्यों के अनुसार रहेंगे।”

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने बीजेपी के इंस्टाग्राम अकांउट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला। हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की।”

https://www.instagram.com/p/CQhm34OnI3F/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें