खुद को पप्पू कहने वाले राहुल का लॉजिक सुनकर हंसी से आपका पेट फट जाएगा, कहते है मंडी टैक्स आपने खत्म कर दिया, मतलब सड़कों को आपने खत्म कर दिया…, अब हो रहे है सोशल मीडिया में ट्रोल

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं कि मजाक का पात्र बन जाते हैं। आज फिर एक बार ऐसे हु कुछ बोल गए राहुल कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी का काफिला आज मंगलवार को पंजाब से हरियाणा पहुंचा। यहां राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि किसान अपना माल कहीं भी बेच सकता है। जब सड़क नहीं होगी तो कहां जाएगा, कैसे जाएगा किसान? सड़क बनी मंडी टैक्स से और मंडी टैक्स आपने खत्म कर दिया, मतलब सड़कों को आपने खत्म कर दिया। खुद को पप्पू कहने वाले राहुल गांधी की इस लॉजिक को सुनकर लोग लोटपोट हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है।

https://twitter.com/rohit_chiku/status/1313462972170338305?s=20

https://twitter.com/Omsingh228/status/1313453742923022342?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें