बॉलीवुड सेलेब्रेटी, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के लोगों ने भी कुछ इस अंदाज में दी PM मोदी को बर्थडे पर बधाई

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी आज यानि 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। PM मोदी के इस खास दिन पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी PM को बर्थडे की शुभकामनाएं दी। अनुपम खेर-अनिल कपूर-परेश रावल से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की बात की जाए तो ऐतिहासिक फैसलों की वजह से भी यह चर्चा में है। पीएम मोदी के बर्थडे को मनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन से पहले सोमवार देर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे।

https://twitter.com/karanjohar/status/1173826346495008769?s=20

अंतरराष्ट्रीय मंच की बात करें तो गैलप के एक सर्वे में उन्हें दुनिया के तीन सबसे बड़े नेताओं में से एक माना गया। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘ब्रिटिश हेराल्ड’ ने जून 2019 में उन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर नेता घोषित किया। इस दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन जैसे दिग्गज शामिल थे। इसमें सबसे ज्यादा 20 फीसदी वोट मोदी को मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें